जल्दबाजी में लाल बत्ती पार न करें

0
1174
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Dec 2020 : आज अजरोंदाँ चौक फरीदाबाद सभी सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यहीं समझाने के लिए रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.)से बिजेंद्र सैनी ने सभी लोगों को समझाया गया की आप लाल बत्ती पार ना करें इससे अच्छा घर से जल्दी चलें अभियान चलाया गया क्यूँकि बहुत से लोग लाल बत्ती पार करते है फिर ट्रैफ़िक पुलिस से बहस करते हैं कि पीली बत्ती थी हमने नही देखी नई मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत लाल बत्ती तोड़ने पर जुर्माना 5000 रुपए व चालक का ड्राइविंग लाइसेन्स 90 दिनो के लिए रद्द हो सकता है सभी सड़क पर सतर्क हो जाओ हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करो लाल बत्ती पार बिल्कुल ना करो, हमेशा ज़ेब्रा लाइन के पीछे रुके , सीट बेल्ट व हेल्मेट ज़रूर लगा कर चले सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग हमेशा करें क्योंकि यही आपकी हमेशा दुख सुख के साथी हैं

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने

अगर आप चेहरे की खूबसूरती को चाहते हो बचाना तो हेलमेट हमेशा ही लगाना

इस स्पेशल अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस से अमित कुमार , एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से देवंद्र सिंह, महेश शर्मा और बिजेंद्र सैनी मोजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here