आशा ज्योति विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया दिवाली का पर्व

0
1050
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Oct 2019 : आशा ज्योति विद्यापीठ (साहुपूरा सैक्टर-65 फरिदाबाद) में दिवाली का पर्व बड़ी सादगी के साथ व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल में प्रार्थना सभा आयोजित कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने कविता, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में दिवाली के बारे में अपने विचार रखे। वही छोटे-छोटे बच्चों ने रामलीला का मंचन करके सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणों का मन मोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री सत्यवीर डागर व प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु अग्रवाल जी ने फल, फूल, दीपक जलाकर और तिलक लगाकर राम-सीता का पूजन किया और अपने देश की संस्कृति व परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। वही विद्यालय के चार हाउसों के बच्चों में रंगोली प्रतियोािगता की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीर हाउस, द्वितिया स्थान पेरियर हाउस और तृतीय स्थान काजीरंगा हाउस रहा। वही इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल जी ने कहा कि पावन पर्व दीपमाला का, आओ साथी दीप जलाएं। सब आलोक मन्त्र उच्चारें, घर-घर ज्योति ध्वज फहरायें।। इस श्लोगन को गाकर कहा की दीवाली पर्व प्रकाष पर्व है, हमें अंधकार से निकलकर प्रकाश की ओर चलना चाहिए अर्थात जो लोग बुराई रूपी अंधकार में भटके हुए हैं उन्हें ज्ञान रूपी दीपक जलाकर सच्चाई के रास्ते पर लाना चाहिए। सब से पहले हमें अपने अन्दर के अंधकार रूपी पाँच शत्रुओं काम, क्रोध, मद्, लोभ और मोह को मिटाना चाहिए। जब तक हमारे ये शत्रु हमारे अन्दर रहेंगे तब तक हमारे अन्दर सच्चाई, ईमानदारी, त्याग और परोपकार जैसे गुण नहीं आएगें। प्रकाश के द्वारा हमें अंधकार को मिटाना है। हम सब को एक दीपक देश के वीर सैनिकों के लिए जलाना चाहिए क्योंकि वे हमेषा देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं।। बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु अग्रवाल जी ने कहा-हमारा उद्देश्य है कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा  विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को समाज के सम्मुख लाना चाहते हैं और विश्वास है कि हम बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहे हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here