कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर पूरा दिन एक्शन में रहे उपायुक्त यशपाल

0
456
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 May 2021 : कोविड-19 से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त यशपाल शनिवार को पूरे एक्शन मोड में दिखाई दिए। उपायुक्त यशपाल सुबह करीब 10:00 बजे अपने निवास से निकले और दोपहर 3:00 बजे तक शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्पादन, सप्लाई और कोविड केयर सेंटरों पर रखा। इस दौरान उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सम्भावित परिस्थितियों से निपटने के लिये प्रशासन सभी तैयारियां के साथ पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि आज इसी क्रम में जिले में चल रही कोविड-19 से जुड़ी अभी आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया है। इनमें विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण भी किया गया। इनमें विभिन्न आक्सीजन प्लांट ,पीएचसी पनहेड़ा खुर्द, नहर पार डीपीएस स्कूल प्रांगण में बने कोविड केयर सेंटर मे जाकर भी व्यवस्था देखी। और स्वस्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न आक्सीजन प्लांट के माध्यम से भर (रिफिल) कर दी जाने वाली आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई के सम्बंध में प्लांट के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए गहनता से जानकारी हासिल की। प्लांट के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के संबंध में प्लांट से संबंधित सभी प्रक्रिया सुचारू रूप से की जाए तथा इस संबंध में प्लांट के बाहर खड़े लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई की निर्बाध आपूर्ति कराना सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन की समुचित आपूर्ति हेतु उठाए जा रहे सभी आवश्यक कदमों कि संबंधित अधिकारी समय-समय पर जांच कर रहे है।इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात को ध्यान भी रखा जाए। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के बाहर खड़े लोगों से भी बातचीत की जिनके परिवार जन विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की और उनका तत्परता से में निदान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस संबंध में आमजन के द्वारा आक्सीजन सप्लाई के सम्बंध में दिए सभी आवश्यक सुझावों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त यशपाल ने इसके बाद पीएचसी पनहैरा खुर्द पहुंच कर वहां उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित युवाओं को जिनकी आयु 18 से 44 साल है उनको लगने वाले कॅरोना वैक्सीनेशन के संबंध में कोविड की डोज लेने हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने नहर पार स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बनने वाले कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों से बातचीत कर कोविड केयर सेंटर की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं बारे जानकारी हासिल की। उपस्थित अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उम्मीद जताई कि सभी के सांझा प्रयासों से कोविड – 19 के बुरे प्रभाव से मिलकर बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा सकेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे कोविड वैक्सीनेशन और सरकार की ओर से के संबंध में सभी आवश्यक हिदायतें की जानकारी हासिल कर स्वयं और अपने परिवार को जागरूक कर एक सजक नागरिक की भूमिका का निर्वाह करें। इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल , बीडीपीओ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here