उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने मैराथन दौड़ के लिए लगभग 1600 बच्चों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
1770
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज प्रातः खेल परिसर से मैराथन दौड़ के लिए लगभग 1600 बच्चों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 21 जून 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जायेगा।

इसी कड़ी में आज जिले में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ स्थानीय खेल परिसर से शुरू होकर सैक्टर-15ए से होती हुई वापिस खेल परिसर में ही समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शहर के अन्य बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौड़ के दौरान बच्चों में एक खासा उत्साह देखने को मिला। दौड़ के दौरान प्रथम व द्वितीय स्थान पर आये दो युवा मोनू व अरिन्दम राणा तथा दो युवतियों अनीता व प्रियंका को उपायुक्त ने सम्मानित किया उपायुक्त ने बताया कि चैथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस खेल परिसर के फुटबाॅल ग्राउण्ड में मनाया जायेगा। जिसमें हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे।

योग दिवस के बाद खेल परिसर में ही राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर नगराधीश श्रीमती बलीना, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, सम्पदा अधिकारी हुडा अमरदीप जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्द्र कौर, जिला खेल अधिकारी मैरी के अलावा सम्बन्धित अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here