उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण और कोरोना संक्रमण रूपी रावण पर तीर चलाकर किया वध

0
765
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 25 Oct 2020 : लव कुश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर प्रतीकात्मक रूप से दिल्ली में मनाया गया विजय दशमी का पर्व

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण और कोरोना संक्रमण रूपी रावण पर तीर चलाकर किया वध

देश वासियों को दहशरे पर दी बधाई
कोरोना ओर प्रदूषण और बुरी सोच हारे

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण महामारी के चलते इस बार ना तो पूरी तरह से रामलीला का मंचन हुआ और ना ही विजय दशमी के मोके पर रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन हुआ लेकिन विजय दशमी के मौके पर आज लव कुश रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान अंकुश अग्रवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर रावण का पुतला लेकर पहुंचे और उनको गदा व तीरकमान भेट कर सम्मानित किया इस अवसर पर आप नेता बृजेश गोयल भी उपस्थित रहे। विजयदशमी के मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलकर बुरी सोच कोरोना और प्रदूषण रूपी रावण का वध किया इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि विजय दशमी बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और आज के समय मे बुरी सोच के साथ कोरोना और प्रदूषण सब हारे अच्छी सोच जीते आज के समय कोरोना , प्रदूषण और बुरी सोच संमाज को परिवारों को रावण के रूप में नुकसान पहुचा रही है और हम सब मिलकर इन्हें हराएंगे, साथ ही दिल्ली वालों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की भी सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here