ब्राह्मण संगठनों की मीटिंग आयोजित, ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग

0
1385
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा सेवक दल, सैक्टर-16 में समस्त ब्राह्मण संगठनों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एससी/एसटी एक्ट का मुद्दा तथा उसको लेकर लाए गए अध्यादेश का विरोध प्रकट किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने हरियाणा में अलग से ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की हमेशा से अनदेखी होती आई है, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण के प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाल रखा है। बबली ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के समस्त ब्राह्मण संगठन मिलकर एक प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें ब्राह्मण समाज से जुड़े मु्द्दों को उठाया जाएगा। मीटिंग में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से आए हुए महानुभावों को सम्बोधित करते हुए पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने ब्राह्मण समाज के हितों, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने सहित ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए एकमत से ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने पर सहमति जताई और प्रदेश में अलग से ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया। इस मीटिंग में जिले सिंह करनाल, राजेन्द्र कौशिक डीएसपी, एस एन शर्मा, बंटी भारद्वाज, शिवराम, ईश्वर कौशिक, तेज प्रकाश, श्याम सुंदर, ज्ञान देव, विरेन्द्र, देवराज, मोहित शर्मा, टी आर शर्मा एवं एल आर शर्मा मैनेजर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here