ब्राह्मण सम्मेलन में उठी ब्राह्मणों की राजनीतिक भागीदारी की मांग

0
1340
Spread the love
Spread the love

Gurugram News, 17 dec 2018 : गुरूग्राम में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में ब्राह्मणों की उचित भागीदारी की मांग ने जोर पकड़ा। संघ के संजय विनायक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में फरीदाबाद से अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शिरकत की और संजय जोशी को फरसा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के अनेक जिलों से आए ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने भाजपा सरकार से लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में ब्राह्मणों को यथाचित मौका दिए जाने की मांग की। सम्मेलन में आए हुए गणमान्यों ने मांग उठाई की ब्राह्मण समाज की अनदेखी अब सहन नहीं होगी। इसलिए अगर भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों को उचित मान-सम्मान नहीं देती है या टिकटों में उनकी अनदेखी करती है तो इसका परिणाम भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की तरह भुगतना होगा। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अन्य जातियों को खुश करने के चक्कर में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की, जिसके परिणाम उसे भुगतने पड़े। उन्होंने सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने तथा एकजुटता प्रदर्शित करने की मांग की। सुरेन्द्र बबली ने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म ने किसी धर्म का बुरा नहीं चाहा, मगर अब तक सभी ने हमारी अनदेखी की है, जिसके चलते आज हमारा समाज पिछड़ता जा रहा है। इसलिए हमको अपनी सभ्यता, धर्म एवं संस्कृति को बचाने के लिए एक होना पड़ेगा, जोकि हमारे संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ ललित पाराशर, ललित बघौला, मोहित शर्मा, देवराज, हरीश सीकरी, जिलेराम चेयरमैन, नरेश वशिष्ठ विंग कमांडर, मनोज बडोली, सुरेन्द्र गाडोली, अनिल अत्री, डा. नरेश, डा. अजय सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here