क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 ने हत्या के प्रयास की कोशिश में 6 आरोपियो गिरफतार

0
1621
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2019 : श्रीमान के के राव पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 की टीम ने मुकदमा न0 525 दिनांक 01.10.2019 धारा 148, 149, 323, 452, 365, 511,307,506, IPC & 25-54-59 आर्म एक्ट थाना सदर बलबगढ मे अवैध असला से मुदई मुकदमा संजय जोशी को गोली मारने वाले तथा दोबारा फिर उसी के परिवार पर अवैध हथियारो से फायर करके जान लेवा हमला करने पर मुकदमा न0 527 दिनांक 02.10.2019 धारा 307 , 506, 34 IPC थाना सदर बलबगढ फरीदाबाद मे

3 आरोपी को अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है तथा इसी मामले मे दो आऱोपी पहले ही गिरफतार करके जेल भेज दिए गए है व एक आरोपी नितिन @ नारायण पुलिस रिमाण्ड पर है ।

क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 ईन्चार्ज सुमेर सिंह SI की टीम ने उपरोक्त अपराध करने पर निम्निलिखीत अपराधियों को अवैध असला रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

जो आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे उसको गांव नहरावली ईलाका थाना छायसा से गिरफतार किया है।

गिरफतार आरोपीयान :-

1. पवन @ कालू पुत्र रामरतन निवासी गांव फतेपुर बिलोच थाना सदर बलबगढ फरीदाबाद

2. राजकुमार पुत्र थानसिहं गांव बहबलपुर थाना सदर बलबगढ फरीदाबाद

3. अभिषेक @ अभी पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव जौनापुर दिल्ली हाल गावं पनखेडा खुर्द थाना छायसा फरीदाबाद

जो आरोपीयान के खिलाफ निम्नलिखीत मुकदमात दर्ज है ।
1. मुकदमा न0 525 दिनांक 01.10.2019 धारा 148, 149, 323, 452, 365, 511,307,506, IPC & 25-54-59 आर्म एक्ट थाना सदर बलबगढ

2. मुकदमा न0 527 दिनांक 02.10.2019 धारा 307 , 506, 34 IPC थाना सदर बलबगढ

3. मुकदमा न0 196 दिनांक 02.10.2019 धारा 379 A IPC थाना छायंसा फरीदाबाद

आरोपी पवन @ कालू पहले भी कई बार अवैध असला रखने , फिरोती मागने , हत्या की कोशीश व चोरी के करीब 19 मुकदमा मे गिरफतार हो चुका है।

आरोपी पवन उपरोक्त अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गैग बनाकर समाज मे भय पैदा करने के लिए बार -2 अपने साथियो के साथ गांव फतेपुर बिलोच व आस पास के ईलाके मे जब चाहे अवैध हथियारो से फायर करके भाग जाते थे जिनको क्राईम ब्रान्च सै0 85 ने अवैध हथियारों सहित पकडने मे कामयबी हासिल की है। अन्य साथियों को भी जल्दी गिरफतार कर लिया जायेगा ।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आज गिरफ्तार मुख आरोपी पवन राजकुमार अभिषेक के कब्जे से एक पिस्टल व 2 देसी कट्टे बरामद किए गए हैं आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here