क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान 2 आरोपियो को अवैध हथियार के जखीरे के साथ किया गिरफ्तार

0
371
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसीपी क्राइम साहब श्री सुरेंद्र श्योराण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान 2 आरोपियो को अवैध हथियार के जखीरे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

प्रेस वार्ता में एसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा, हरीओम का नाम शामिल है। आरोपी कृष्णा मथुरा जिले की गोधुलीपुरम कॉलोनी वृंदावन का, आरोपी हरीओम मथुरा जिले गांव तरौली का रहने वाल है। क्राइम ब्रांच टीम ASI सुरेश, EHC संजय ,CT अखंड प्रताप , CT सुशील कुमार ने रात्रि गस्त के दौरान अपने सूत्रों स प्राप्त सूचना से सेक्टर 37 बाइपास रोड़ नियर शमशान घाट के पास से 2 आरोपियो को अवैध हथियार के जखीरे के साथ काबू किया है। आरोपियो से 6 देसी कट्टे, 2 बंदूक, 2 पिस्टल के साथ 8 जिंदा रोंद बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से आरोपी कृष्णा से 6 देशी कटटा और 8 जिन्दा रोंद तथा आरोपी हरीओम से 2 देसी बंदूक और 2 पिस्टल बरामद हुए है। आरोपी कृष्णा ने आरोपी हरिश को पहले भी अवैध हथियार बेचे थे। आरोपी हरिश को क्राइम ब्रांच टीम ने 16 जनवरी को 8 देसी कट्टे/पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को पहले भी पकडने के लिए आगरा,फिरोजपुर,मथुरा और वृंदावन में रेड किया गया था। आरोपी पर उत्तर प्रदेश में 2 मुकदमें दर्ज है। आरोप से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश में किसी स्थान से देसी कट्टा 2500/3000रु में, बंदूक 5/6 हजार रु में तथा 10/12 हजार में खरीद कर देसी कट्टे को 7/8 हजार में, बंदूक को 11/12 हजार में औऱ पिस्टल को 18/20 रु में बेचते थे। आरोपी अभी भी अवैध हथियार के जखीरे को बेचने के लिए लाए थे।

आरोपियो को अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here