क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने घरो में चोरी करने वाले 1 गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपी वह एक महिला आरोपी को दबोचा

0
2490
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP क्राइम साहब श्री लोकेंदर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप व उनकी टीम के, ASI जयकरण, HC दीपक कुमार, HC खुसविंदर, EHC राजेंदर व Ct नवीन, Ct जगबीर ct रविंदर ने सराहनीय कार्य करते हुए रात के समय घरों में चोरी करने वाले 1 गिरोह के 3 आरोपियान वह एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपियों का विवरण:

Four Accused Arrested

1. रोहित पुत्र नरेश निवासी गांव बरसाना थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी हाल पुराना सिंडिकेट बैंक के पास मकान मालिक राधाचरण गांव तिलपत फरीदाबाद

2. सूरज पुत्र संजय सिंह निवासी गांव सारे पटना तहसील व जिला नालंदा बिहार हाल किराएदार अभिषेक का मकान निहाल फार्म के पास वाली गली तिलपत फरीदाबाद

3. इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी गांव मछली शहर बरहीपार रोड जिला जौनपुर यूपी हॉल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद

4. शाहिदा w/o तौफीक अली निवासी गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद

सुलझाई गई वारदातों का विवरण :-

1. Fir no 519 dt 10-06-18 u/s 457,380 ipc p.s Sarai khwaja

2. Fir no 283 dt 27-04-18 u/s 380,454 ipc p.s Mujaser

Recovery:-

1 ब्रेसलेट सोना
1 चैन सोना
2 मोबाइल फोन विवो
1 मोबाइल फोन Lava
2 पाजेब चांदी

MO:- उपरोक्त आरोपियान दिन के समय घरों की रकी करके रात के समय घरों के ताला तोड़कर वह झांकी निकालकर घरों में प्रवेश करके घरों से कीमती सामान गोल्ड महगे मोबाइल फ़ोन लैपटॉप LED टीवी व् अन्य कीमती समान चोरी करते है जो आरोपियान सतिर किसम के चोर है नसा करने आदि है जो आरोपी रोहित पुत्र नरेश निवासी बरसाना जिला मथुरा यूपी, सूरज पुत्र संजय सिंह निवासी बिहार हाल तिलपत फरीदाबाद वा इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी हाल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद को दिनांक 04-07-18 को प्रोडक्शन वारंट पर शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया गया था और अदालत से 4 दिन पुलिस हिरासत रिमांड लेकर मुकदमा में पूछताछ के दौरान दो वारदातों खुलासा किया है वह महिला आरोपी शाहिदा द्वारा रखा गया गोल्ड बरामद किया गया है जो सभी आरोपी आज पेश अदालत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here