बल्लभगढ़ में व्यापारियों के लिए 6 से 8 नवंबर तक चलेगा कोविड जांच अभियान : अपराजिता

0
968
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Nov 2020 : उपमंडल अधिकारी (ना.) बल्लभगढ़ अपराजिता ने बताया कि कोविड-19 से होने वाले प्रभावों को रोकने के लिए आगामी 6 से 8 नवंबर को कॅरोना जाँच अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ के व्यापारियों  के लिए विशेष तौर पर इन कॅरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सोमवार को अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, व्यापार मंडल, वेस्ट व्यापार मंडल चावला कॉलोनी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक चर्चा कर रही थी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कॅरोना वायरस कई प्रकार के विषाणु (वायरस )का एक समूह है। जिसके फैलने से संक्रमण पैदा हो सकता है । इसकी रोकथाम के लिए अभी कोई टीका वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी हमें दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं जैसे उपायों को अपनाकर ही इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है । करोना वायरस व बुखार में एक जैसे लक्षण होते हैं। जिसकी वजह से बिना टेस्ट के इनके अंतर को कर पाना मुश्किल होता है। अत: कोविड-19 की महामारी को सामूहिक रूप से रोकने के लिए इस प्रकार के अभियानो का चलाया जाना बेहद जरूरी है । इसमें जन सहभागिता भी होनी चाहिए। उन्होंने व्यापार मंडल के सदस्यों से अपील करते हुए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से वे इस अभियान को सफल बनाने मे अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने बताया कि व्यापारी अपने स्टाफ के सदस्यों की भी इस दौरान जांच करा सकते हैं ,साथ ही कोविड- 19 से जुड़ी हिदायतों की अनुपालना भी सुनिश्चित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here