पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के सहयोग से लगाया गया कोविड-19 का निशुल्क टीकाकरण कैंप

0
1128
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 3rd April 2021 : पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के सहयोग से 1 नंबर बी ब्लॉक स्थित श्री सनातन धर्म सीनियर सैकैंडरी स्कूल में निशुल्क कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 192 लोगों ने टीकाकरण कराया। कैंप में 4 नंबर ईएसआईसी के डॉक्टर राजेश चौहान, उषा रानी एलएचवी, पूनम एएनएम, निशांत, अजय आदि ने लोगों को कॉविड 19 के टीके लगाए और उनको जागरूक किया। कैंप में आए लोगों का पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा एवं उनके पुत्र भारत अरोड़ा ने स्वागत किया। पूर्व महापौर ने कहा कि लोगों बिना किसी संकोच के कोविड 19 के टीके लगवाने चाहिए। कोरोना गंभीर बीमारी है और तेजी से दूसरे चरण की और बढ़ रही है। इसलिए इससे बचाव बेहद जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने लोगों को सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने और मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी। अशोक अरोड़ा ने कहा की जीवन अनमोल है और हमें सुरक्षित जीवन के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके लगवाने चाहिए। इस अवसर पर युवा नेता भारत अरोड़ा ने लोगों को जागरूक किया और कोविड 19 के टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक भयंकर बीमारी है और वैक्सिनेश ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। फिलहाल सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र तक के लोगों को यह सुविधा प्रदान की है, मगर जल्द ही सभी लोगों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी। कैंप में आए डॉक्टर एवं सहयोगी दल को श्री अशोक अरोड़ा एवं उनकी टीम ने सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here