हुड्डा अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है अवैध बेसमेंट का निर्माण : रवि दत्त शर्मा

0
1498
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 04 Nov 2018 : बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में इन दिनों प्रशासन की नाक के नीचे अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसको लेकर रविवार को मंडी स्थित राधिका स्वीट्स के संचालक पंडित रवि दत्त शर्मा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने ना केवल हुडा अधिकारियों पर  रिश्वतखोरी के आरोप लगाए  बल्कि अवैध निर्माणों को लेकर दी गईं अपनी शिकायतों पर मिलीभगत के चलते विभाग द्वारा कोई कार्यवाही ना करने का गंभीर खुलासा भी किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान पंडित रवि दत्त शर्मा ने प्रशासन की मिलीभगत से मंडी में हो रहे अवैध निर्माणों का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ अधिकारियों की मिली भगत के चलते मंडी की पार्किंग की जगह में अवैध रूप से ना केवल शराब का ठेका खुला पाया गया है बल्कि यहां एक अहाता भी बनवाया गया है जिसके चलते यहां शाम के समय शराबी किस्म के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके चलते यहां से महिलाओं का निकलना भी दुर्भर हो  गया है साथ ही उन्होंने बताया की प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही उनके बूथ के पास एक बेसमेंट अवैध रूप से बनाया जा रहा है। शर्मा से कहा कि विक्रांत सिंगला खुद को भाजपा के बड़े नेता हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का नजदीकी बताते हैं और कहते हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
वहीं जब इस विषय में बेसमेंट का निर्माण करा रहे रवि दत्त शर्मा के पड़ोसी विक्रांत सिंगला से बात की गई तो उन्होंने बताया की खुद रवि दत्त शर्मा ने निर्माण के नियमों का उल्लंघन किया हुआ है और वह उनसे नियमों के पालन की बात कर रहे हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया की क्या उनके पास बेसमेंट के निर्माण की परमिशन है तो वे जगह के  मालिकाना हक की बात तो करते नजर आए  लेकिन  बेसमेंट के  निर्माण की  स्वीकृति का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
अब यहां हुई सारी बातचीत से एक बात तो पूरी तरह साफ हो जाती है की बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय के समीप और प्रशासन की नाक के नीचे यहां अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है और ऐसा करने वालों को मानो स्थानीय प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है।  इस बेसमेंट के बारे में हुडा के एसडीओ दिनेश सिंगला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने इस बेसमेंट में  काफी पहले मिट्टी भरने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि यहाँ बेसमेंट की परमीशन नहीं दी गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार स्थानीय प्रशासन कब अपनी कुम्भकर्णी नींद से जाग पाता है या फिर इन लोगों की मनमानी यूँ ही जारी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here