कांग्रेस ओबीसी प्रदेश चेयरमैन ने भाजपा को बताया घोषणाओं की सरकार 

0
721
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 20 June 2019 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घोषणाओं की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षाे के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास की घोषणाएं तो जोरों पर की है परंतु उन घोषणाओं पर 50 फीसदी भी काम नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड पर अगर गौर किया जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीएम अनांउसमेंट के तहत नगर निगम क्षेत्र में कुल 126 घोषणाएं की थी, जिनमें से आधी योजनाओं पर अभी काम शुरु ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इन सभी 126 अनाउंसमेंट का एस्टिमेंट 1119 करोड़ रुपये है, लेकिन अभी तक इस बजट में से सरकार ने पिछले पांच सालों में केवल 405 करोड़ रुपये ही नगर निगम को दिए है, जिसके चलते ज्यादातर कार्य अधर में लटके हुए है। यहां जारी एक प्रेस बयान में ललित भड़ाना ने कहा कि अगर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा 27 घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गई, जिनका कुल बजट करीब 191 करोड़ है, जिसमें से अभी तक केवल 76 करोड़ का बजट ही निगम को पांच सालों में मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घोषणाएं करके पीछे देखने का काम नहीं करती, प्रोजेक्ट पूरे हुए, अधूरे हुए इसकी कोई फीडबैक नहीं लेती, जिसके चलते जनता का खून-पसीना का पैसा व्यर्थ में बहाया जा रहा है। भड़ाना ने कहा कि आज एनआईटी क्षेत्र में ओवरफ्लो सीवरेज और पानी की किल्लत एक अह्म समस्याएं है परंतु इन समस्याओं पर सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि अब घोषणाएं से काम नहीं चलेगा बल्कि जनता को जमीनी स्तर पर काम चाहिए। ललित भड़ाना ने कहा कि कांग्रेस ने दस वर्षाे के कार्यकाल के दौरान जो-जो घोषणाएं की, उन्हें जमीनी स्तर पर भी पूरा किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा के बहकावे मेें आ गए, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता इनके झूठ को पहचान चुकी है और कांग्रेस के राज को याद करने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तक की घोषणा पर काम नहीं हो रहा, नगर निगम व सरकार के खजाने खाली है और विकास कार्य अधूरे पड़े है। सडक़ें टूटी पड़ी है,लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा, जो मिल रहा है वह भी गंदा व बदबूदार है। वहीं स्मार्ट सिटी गंदगी के चलते गंदगी की सिट बनकर रह गई है, शहर में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है, उद्योग यहां से पलायन कर रहे है और युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे है क्या यही भाजपा का विकास है। फरीदाबाद जिला आज प्रदूषण के मामले में विश्व के अग्रिण शहरों में शुमार है, लोग यहां सांस की बीमारियों का शिकार हो रहे है परंतु सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर लोगों को बरगलाना चाहती है परंतु जनता अब भाजपाईयों के झूठे जुमलों में आने वाली नहीं है और विधानसभा चुनावों में वोट की चोट से इन्हें जवाब देने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here