रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइन्सिस ने जीता बेस्ट ऑफ

0
557
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 20 जून 2022 : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) द्वारा छात्रों के लिए इन-हाऊस जेस्टका आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। इस अवसर परलिंग्याज के 11 स्कूलों को 6 टीमों में बांटा गया। जिनके बीचरंगारंग कार्यक्रमों का मुकाबला रखा गया। फैशन शो, सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो व डुएट सिंगिंग, क्विज, नुक्कड़ नाटक, स्कीट कंपटीशन हुए।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इतना ही नहीं इस खास मौके पर स्मार्ट रील ग्लोबल फिल्म फैस्टिवल 2022 का भी अनावरण किया गया।

लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे, वाइस चांसलरप्रो (डॉ). जी.जी. शास्त्री, प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर, प्रों वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जी.एम.पाटिल, रजिस्ट्रार प्रेम सालवानकी उपस्थिती में इस समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस खास अवसर पर डॉ. गड्डें ने कहां किसभी छात्रों ने अपना बेस्ट पर्फॉमेंस दिया है। जिन्हें देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई। सभी ने बहुत मेहनत की है और मेहनत हमेशा रंग लाती है। पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम हमें उनके साथ जोड़े रखते हैं। यह संस्थान वर्तमान में उच्च शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भीरहेगा।इस दौरान सभी स्कूलों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। बेस्ट ऑफ इन-हाऊस जेस्ट, फैशन शोऔर ग्रुप डांस आकर्षण का केंद्र रहा।जिसमें बेस्ट ऑफ इन-हाऊस जेस्टस्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइन्सिस ने जीता।फैशन शो टीम-DSOCM औरहयूमैनिटिज़ ने जीता है। वही ग्रुप डांस में टीम-Fफार्मास्युटिकल ने जीता। सोलो डांस में टीम-E स्कूल ऑफ लॉ ने जीत हासिल की। सोलोसिंगिंग टीम-DSOCM औरहयूमैनिटिज़, क्विज में टीम-B बेसिक साइंस, स्कीट टीम-E स्कूल ऑफ लॉ व नुक्कड़ नाटक टीम-CCSE & ECE ने जीत हासिल की। सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत कर अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here