सी.एम. विण्डो पर आने वाली सभी लम्बित शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करे : समीरपाल सरो

0
1032
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने से जुड़े कार्यदायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से विकास कार्यों को समय रहते अन्तिम रूप देकर करें। यह विचार उपायुक्त समीरपाल सरो ने अपने सभाकक्ष में सी.एम. विण्डो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। फरीदाबाद, 30 अक्तूबर।  प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने से जुड़े कार्यदायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से विकास कार्यों को समय रहते अन्तिम रूप देकर करें। यह विचार उपायुक्त समीरपाल सरो ने अपने सभाकक्ष में सी.एम. विण्डो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि सी.एम. विण्डो पर आने वाली सभी लम्बित शिकायतों का निपटारा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी जल्द से जल्द इनका समाधान करें ताकि उन समस्याओं के सम्बन्ध में आम जन को सुविधा व राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 2016 तक की सभी लम्तिब शिकायतों को विचार-विमर्श कर समाधान के साथ एक सप्ताह में अधिकारी पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि सी.एम. विण्डो एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत आम जन अपने विश्वास और उम्मीद के साथ जिन विषय वस्तुओं की जानकारी देना व प्राप्त करना चाहता है तो उसे अधिकारी तत्परता से समय रहते अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए समाधान के साथ अविलम्ब पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आमजन को निकट भविष्य में इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here