मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 23 फरवरी को हथीन की अनाज मंडी में हरियाणा प्रगति रैली को करेंगे संबोधित

0
1109
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 22 Feb 2020 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी 2020 को पलवल जिला के हथीन शहर की अनाज मंडी में हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करेंगे। हरियाणा प्रगति रैली को संबोधन करने से पहले मुख्यमंत्री हथीन से ही पलवल जिला की 26 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से तैयार चार बड़ी परियोजनाओं नामत: पलवल में परिवहन विभाग की कार्यशाला व बस स्टेंड की तीन बेज (लागत 11 करोड़ रुपए), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुधौला के नवनिर्मित भवन (लागत 3.25 करोड़ रुपए), गांव फिरोजपुर राजपूत में बनाए गए इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन (लागत 7.68 करोड़ रुपए) तथा गांव खिल्लूका स्थित इंटरमीडियेट बूस्टिंग स्टेशन (लागत 4.94 करोड़ रुपए) का उदघाटन करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज पलवल जिला के उपायुक्त नरेश नरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हथीन अनाज मंडी में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ एसपी सीआईडी राजकुमार व पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने भी हथीन पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों व यातायात प्रबंधन आदि इंतजामों की समीक्षा की।

इनके अलावा, प्रगति रैली की तैयारियों का शनिवार को विधायक प्रवीण डागर ने भी जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here