बुजुर्गो को सम्मान करके मनाया अपना जन्मदिवस

0
1447
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 20 Jan 2019 : ठाकुरो के दिग्गज नेता किशन ठाकुर का परिवार सदैव संस्कारो, ईमानदारी एवं दूसरो की आज्ञा व सम्मान करने के लिए जाना जाता है और ऐसा ही आज उनके परिवार के श्री महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के युवा अध्यक्ष श्री विकास ठाकुर ने कर दिखाया। विकास ठाकुर ने अपना जन्मदिवस बल्लभगढ स्थित कार्यालय पर उन बुजुर्गो के बीच मनाया जिन्होंने देश, प्रदेश व जिले के लिए कुछ ना कुछ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और सभी बुजुगो्र ने आज विकास ठाकुर को अपना आशीर्वाद भी दिया।
विकास ठाकुर ने अपने जन्मदिवस पर भूतपूर्व सैनिक और अन्नदाता किसान का सम्मान समारोह किया गया।  बल्लबगढ प्रेम नगर स्तिथ प्रदेश कार्यालय पर लगभग 173 भूतपूर्व सैनिक 258 किसानों को सम्मान दिया गया। श्री किशन ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, और सभी सदस्य डॉ रमेश रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभाष राणा बल्लबगढ अध्यक्ष, विनोद सोलंकी पृथला अध्यक्ष, ठाकुर आनंद सिंह तोमर, लेखराम चौहान, सतपाल चेयरमैन, राजकुमार गौड अधिवक्ता, ठाकुर रणपाल सिंह, होशियार सिंह रावत, दिनेश सिंह शेखपुर, महेंद्र शर्मा मवई, राव राकेश, जिला पार्षद अवतार सारंग, चौ जगवीर सारंग, ठाकुर के सिंह, रमन बोहरा, डॉ राजेश्वर भारद्वाज आदि द्वारा सैनिकों और किसानों का किया गया।
इस अवसर पर किशन ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे सैनिको और किसानों का बहुत योगदान रहा है। सैनिक सीमा पर रक्षा करता है और किसान धरती पर मेहनत करके अनाज पैदा करता है। किसान और सैनिक समाज के जीवनदाता है।
विकास ठाकुर ने आज अपने जन्मदिवस पर सैनिको के नाम कैप्टन जीवन सिंह, कैप्टन जयपाल सिंह, कैप्टन गोपाल सिंह, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार एम सी मिश्रा, सूबेदार सुरेश, नायाब सूबेदार हुशियार सिंह, नायाब सूबेदार रामावतार सिंह, नायाब सूबेदार रिछपाल सिंह, नायाब सुबेदार एस सी मिश्रा, हवलदार किरणपाल भाटी, हवलदार बंसीलाल, हवलदार राकेश, महेश, अशोक, सुभाष, मांगेराम आदि सैनिको का सम्मान किया।इस मौके पर मुख्य रूप से पप्पी सरपंच सुभाष सरपंचए संजय सरपंच, रंजीत भाटी, प्रताप लडोली, पंचम सरपंच, देवी सरपंच, अमरसिंह, देविंदर, नरेश शर्मा, रतन सिंह, अमर सिंह सिसोदिया, राजपाल सिंह,तारा सिंह, विक्रम चौहान, योगेंद्र रावत जनक सिंह, कमल सिंह,कृष्ण पहलवान, रमेश जवां, लीलू पहलवान, महावीर सिंह, जयकरण, नरेंद्र सिंह, भीम सिंहए राजेश अरोडा आदि किसानो का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here