विधायक ने नया गांव में किए 1.33 करोड़ के विकास कार्याे का शिलान्यास

0
844
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 July 2019 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से 25 करोड़ के विकास कार्याे का एस्टीमेट बनकर मंजूरी के लिए चंडीगढ़ पहुंच गया है, जिसे शीघ्र ही मंजूरी मिल जाएगी और इस राशि से पृथला क्षेत्र का स्वरुप पूरी तरह से बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कुछ अधूरे कार्य पड़े है वह इस राशि से पूरे करवाए जाएंगे और यह कार्य आचार संहिता से पहले शुरु हो जाएंगे। श्री शर्मा सोमवार को नया गांव (फज़लपुर) में एक करोड़़ 33 लाख की लागत से बनने वाले रास्तों व नालियों का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। शिलान्यास समारोह के उपरांत गांव मांदकौल के नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र कौशिक द्वारा एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने समाज की ओर से विधायक शर्मा को पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रुप से नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती इंदु भारद्वाज विशेष तौर पर मौजूद रही। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीति और नीयत दोनों एक समान है, जो-जो घोषणाएं उन्होंने पृथला क्षेत्र के लिए की, उन्हें पूरा भी किया, यही कारण है कि आज फरीदाबाद जिले में पृथला ऐसी एकमात्र विधानसभा है, जहां सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों के दौरान यहां विकास का पहिया थमा ही नहीं और हर गांव, हर गली में विकास कार्य करवाए गए। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र की एक लायक बेटे की तरह उन्होंने सेवा की है और लोगों के सुख-दुख में भागीदारी निभाई है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में इसी विकास के दम पर वह लोगों के बीच वोट मांगने जाएंगे और क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी उन्हें सर्व सम्मति से समर्थन देकर दूसरी बार विधानसभा में भेजने का काम करेगी। इस दौरान विधायक ने गांव मांदकौल के नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र कौशिक व ग्राम पंचायत को 51 लाख रुपये की राशि विकास कार्याे के लिए प्रदान करते हुए लोगों से मिल-जुलकर रहने व क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर अविनाश भारद्वाज, डा. तेजपाल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश ,पार्षद कमल सिंह तेवतिया, परिषद जेई जीतराम, ग्राम सचिव दिगंबर डागर, यतेन्द्र शास्त्री, रमेश मास्टरजी, जगदीश मास्टरजी,थान सिंह फ़ौजी,ललीत कौशिक, वासुदेव कौशिक, कृष्ण कौशिक, प.जयराम , राधाचरण शास्त्री, प. धर्मवीर , रामगोपाल पंच, रमेश चन्द, हरदेव फौजी, ओमप्रकाश , रघुबीर शास्त्री, आशाराम, राजेन्द्र शर्मा पार्षद , चेतराम नंबरदार, तारा डॉक्टर, देवेन्द्र बौहरे, ब्रह्मनंद पूर्व पंच, गुलाब सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here