रोटी मागने के बहाने से चोरी या लूट की वारदात को देते थे अंजाम

0
1062
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP क्राइम साहब लोकेंदर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, asi विनोद, Ct विकास, ct अमित, ct अनिल ने कार्य करते हुए पाली गांव में डकैती की बारदात में लिप्त दो अपराधियो को दबोचने में सफलता हासिल की है।

Accused Arrested –

1. अनिल पुत्र प्रकाश व राधे श्याम पुत्र गणपत गांव जोधास उदयपुर राजस्थान,,, हाल सोहना रोड नजदीक धौज गांव

उपरोक्त दोनों आरोपियों को FIR NO 482 Dt 20.07.18 U/S 395 IPC P.S sec 58 FBD में गिरफ्तार किया गया है ।

जो इस वारदात की सुर्खियां आज के अखबार में भी प्रकाशित हुई थी।

क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि उपरोक्त आरोपियन नट जाति से सम्बंधित है जो गाँवो में खेल दिखाने का काम करते है व इनकी औरते अपने छोटे छोटे बच्चों को गोदी में लेकर गावो में रोटी मागने जाती है और रोटी मागने के बहाने से ये अपना शिकार को ढूंढते है और जिस घर मे कोई नही हो या सिर्फ औरत औरत हो तो ये सभी उस घर को निशाना बना कर उस घर मे चौरी या लूट की बारदात को अंजाम देते है।

हाल ही मे इन्होंने दिनांक 19.07.18 को गाँव पाली में इसी तरह से हेमन्त के घर मे घुसे और चाकू के बल पर हेमन्त की पत्नी को काबू किया और लूटपाट कर के फरार हो गए।ये सड़क के किनारे खेतो में तिरपाल डाल कर खानाबदोश की तरह रहते है और जल्दी जल्दी अपना ठिकाना बदलते रहते है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इन्होंने फरीदाबाद में इस तरह की दो तीन अन्य बारदातो को भी अंजाम देना स्वीकार किया है जिनके बारे में आज माननीय कोर्ट से पुलिस रिमांड हासिल कर रिकवरी की जाएगी व अन्य बारदातो बारे भी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here