रक्तदान एक महादान है इसमें सभी अपना योगदान दे : नीलू जैन

0
1257
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 17 Feb 2019 : परम पूज्य मा.सा.श्री अरूण मुनि जी ठाणे-4 के पावन सान्निध्य में जैन एसोसिएशन फॉर पीस एंड सविसेस रिज  फरीदाबाद एस एस जैन सभा सैक्टर 7 और एस.एस.जैन सभा सैक्टर 15 के द्वारा सैक्टर 7 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैप्स की प्रधान श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्री विनोद जैन, सदस्य अरविंद जैन, राखी, वनिता, पंकज, नीलम, संजीव, सुरेश, पुनीत, ललित एवं गोल्डन जैन, एस एस जैन सभा सैक्टर 7 के प्रधान अपन जैन, सचिव अशोक जैन और सैक्टर 15 के प्रधान अजित जैन, सचिव एस एन जैन एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। समाज के युवा श्री सक्षम, अक्षम, सौरभ, सृकृत, कशिश जैन, संकल्प एवं धुति जैन उपस्थित रहे।  इस मौके पर प्रधान श्रीमती नीलू जैन, सचिव विनोद जैन, प्रधान सेक्टर 7 अर्पण जैन, सचिव अशोक जैन, प्रधान सेक्टर 15 अजित जैन, सचिव एस.एन. जैन सहित पुनीत जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर शिविर को सफल बनाया और रक्तदान करने वाले रक्तदाओं का हौसला अफजाई किया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 12० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदाताओ को सम्बोधित करते हुए प्रधान श्रीमती नीलू जैन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ रक्त से अगर किसी की जिंदगी बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होने कहा कि वह युवाओ से अवश्य अपील करेंगी कि वह इस तरह के रक्तदान शिविरो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदारी बने।
इस मौके पर सचिव विनोद जैन, प्रधान सेक्टर 7 अर्पण जैन, सचिव अशोक जैन, प्रधान सेक्टर 15 अजित जैन, सचिव एस.एन. जैन सहित पुनीत जैन ने भी अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि एसोसिएशन समय समय पर विभिन्न तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यो का आयोजन करती है और समाजसेवा में अपने आपको पूरी तरह से सराबोर रखती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है इसमें सभी भागीदार बने तो अवश्य ही हम पुण्य के भागीदार बन सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here