राजस्थान एसोसिएशन एवं जय सेवा सेवा फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
970
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 June 2021 : राजस्थान भवन सेक्टर 10 में राजस्थान एसोसिएशन एवं जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आर आर एस प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पहुंचकर 38 कोरोना योद्धाओं को हौसला अफजाई की। राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधु लड्ढा, जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने बताया कि आज का यह आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में किया गया है। आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प देकर एवं दुपट्टे के द्वारा सम्मान किया गया। आज विकास कुमार ने स्वयं एवं ऑफिस स्टाफ के द्वारा रक्तदान कर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए यह रक्तदान एकत्रित किया जा रहा है। रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में सबसे पहले सुबह एक पौधा लगाया गया। उसके उपरांत डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को बैग, बिस्कुट, फ्रूटी सुखा राशन वितरित किया गया। आज के इस दिन में सभी सामाजिक संगठनों को एक संदेश देना चाहता हूं कि अपने जन्मदिवस, सालगिरह के विशेष अवसर पर मानव मात्र की सेवा कर हम लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करें।

आज के मेरे जन्म दिवस को विशेष बनाने के लिए राजस्थान एसोसिएशन एवं जय सेवा फाउंडेशन का हृदय से आभारी हूं।

गंगा शंकर मिश्र, गोपाल शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान ब्लड बैंकों में रक्त का बहुत अभाव है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा लोगों को जागृत करने का कार्य कर रही है। सामाजिक संगठनों के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। यह बहुत ही पुनीत कार्य है।विमल खंडेलवाल ने बताया कि हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डीआर शर्मा के नेतृत्व में यह सभी कार्य किए जा रहे हैं। आज उनके पुत्र डीटीओ इशंक कौशिक एवं पुत्र वधू कोमल कोशिक ने भी रक्तदान कर मानव मात्र की सेवा का संदेश दिया।

राजस्थान एसोसिएशन के पूर्व प्रधान समाजसेवी अरुण बजाज ने बताया कि संकट की घड़ी में सभी सामाजिक संगठनों को एकत्रित होकर समाज हित के कार्य कर दीजिए। आज के सफल आयोजन के लिए टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
आज के कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी की विशेष रूप से अहम भूमिका रही। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के प्रधान दर्शित गोयल,मधुसूदन माटोलिया, अमित शेरॉन,अनिल प्रताप सिंह, धर्मेंद्र नांदल, अनीश पाल, सतीश चोपड़ा, वीरेंद्र गौड,भरतवीर, एवं अन्य सामाजिक संगठन से आए हुए समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here