भाजपा नेता ने व्यवसायियों को कराया पार्टी की नीतियों से अवगत

0
1639
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 March 2019 : भाजपा सरकार की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है तथा भाजपा के विकास के आगे कोई भी राजनीतिक दल टिक नहीं पाएगा। यह वाक्य भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने एनएच-1 मार्कीट में लोगों को संबोधित करते हुए। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है तथा नरेंद्र मोदी की आंधी के चलते सारे राजनीतिक दल ध्वस्त हो जाएंगे। श्री मुथरेजा ने कहा कि भाजपा की लहर देखकर कांग्रेस हो या इनेलो, जजपा हो या अन्य राजनीतिक दल सभी के चेहरों की हवाईयां उड़ी हुई हैं क्योंकि उन्हें अपनी खराब स्थिति का आभास हो रहा है। राजन मुथरेजा ने कहा कि भाजपा सरकार में 36 बिरादरी का विकास हुआ है। आज गरीबों को सस्ता इलाज मिल रहा है। आयुष्मान योजना लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना सहित अन्य हितकारी योजनों की शुरु की गई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां देश के चौकीदार हैं वहीं हर भाजपा नेता व कार्यकत्र्ता अपने क्षेत्र, अपनी गली, अपने मोहल्ले का चौकीदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से चौकीदार को चोर कह रही है, वह बेहद हास्यास्पद है। आज भाजपा के शासन में हर वर्ग खुश है और यही कारण है कि वे पुन: मोदी शासन की बात कर रहा है। इससे कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के पसीने छूट रहे हैं और वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का मतदाता काफी जागरुक हो गया है। वह सही और गलत में फर्क करना जानता है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। इस मौपर व्यापारियों ने राजन मुथरेजा का स्वागत किया। इस मौके पर दुष्यंत भाटिया, पारुल खत्री, प्रवीन चितकारा, गौरव बांगा, सतीश कपूर, योगेश कपूर, राजेश मिश्रा, अमित भाटिया, मनीष कपूर, विकास, राजेश भल्ला, पप्पू, गगन भाटिया, नवीन, राजन भाटिया, पंकज, नसीम, मनीश चितकारा, सोनू दुआ, रवि दुआ, राजू दुआ, प्रमोद कथूरिया, तरुण नरूला, रिदम भाटया, रवीश भाटिया, विनय भाटिया, विक्की भाटिया, अजीत सिंह, अश्विनी भाटिया, निशांत, रिंकू, गगनदीप, फिरोज, सकीम, फैज़ल, शरीफ, अदनान, शिबु, मजनुद्दी, अलीम, इशान, अनिल भाटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here