सीही गांव में जल शक्ति अभियान के तहत चलाया जागरूकता कार्यक्रम

0
635
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 17 अगस्त। सीही गांव में जल शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि हमें वर्षा के जल का संरक्षण करना चाहिए और कपड़े धोने, बर्तन साफ करने व कृषि कार्यों के लिए प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को जल का सदुपयोग करना चाहिए। पशुओं को नहलाने और वाहनों को धोने में ज्यादा पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमें उन्हीं फसलों को उगाना चाहिए जिनमें पानी की खपत कम से कम होती है। क्योंकि जमीन के अंदर 300 फुट तक भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के द्वारा जल शक्ति अभियान पूरे राष्ट्र में चलाया जा रहा है। जिसके लिए जगह जगह पर रैलियां निकाली जा रही है। तथा अनेकों विद्यार्थी रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग भाषण प्रतियोगिता आदि में हिस्सा ले रहे हैं, ताकि देश का हर इंसान जागरूक हो सके और जल का सही तरीके से प्रयोग किया जा सके। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक देशराज की अहम भूमिका रही। अमन झा, मोहित कुमार, गौतम, अंशु ,नकुल, जयदेव, गजराज आदि ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को जल के महत्व को बताया कि जल है तो कल है, और जल ही जीवन हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here