लव कुश रामलीला मंचन के लिए शस्त्र का हुआ पूजन

0
1196
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 27 Sep 2020 : लवकुश रामलीला की ऐतिहासिक तैयारियों के चलते व कोरोना से निजात पाने के लिए आज विधिवत संकट मोचन हनुमानजी के गदे का पूजन सिविल लाइन्स में किया गया। लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में इस महापूजन में सचिव अर्जुन कुमार, लीला मंत्री राजू सिंह, पंडित अशोक वशिष्ट, उपप्रधान सत्यभूषण जैन, अशोक कटारिया, दिनेश शर्मा, दीनानाथ सोनकर आदि उपस्थित रहे। पूजन के अवसर पर अशोक अग्रवाल ने सरकार,प्रशासन व पुलिस से आशा व्यक्त की कि अगले 72 घंटे मे हमे लीला करने की प्रशासन की ओर से अनुमति भी मिल जाएगी। लीला आयोजन के लिए रोज विधिवत कश्मीरी गेट महाराजा अग्रसेन पार्क मे कलाकार अभ्यास कर रहे है। पात्रों के लिए विशेष पोशाक व सामग्री तैयार है।

लवकुश लीला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपरष्ट्रपति वैकैया नायडू, व अन्य रामभक्त नेताओ को लीला मे निमंत्रण भेजा जा चुका है इस बार लीला में केंद्रीय राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते, राजस्थान के सांसद अर्जुन लाल मीणा, भाजपा नेता विजय जौली इंद्र, गगन मालिक राम बनेगे, भोजपुरी अभिनेत्री पायस्त पंडित सीता रूप मे अभिनय करेंगी। सांसद मनोज तिवारी व रवि किशन भी लीला में अभिनय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here