आंगवाड़ी वर्कर एंड हैल्पर यूनियन 7वां जिला त्रेवाषिक सम्मलेन

0
1203
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आंगवाड़ी वर्कर को तीसरे दर्जे एवं Uहैल्पर को चौथे दर्जे  के कर्मचारी घोषित करवाने जब तक पक्का नहीं करते तब तक न्यूनतम वेतन वर्करों को 24000,हैल्पर को 18000 देने  हैल्पर से वर्कर व वर्कर को सुपरवाईजर की पदोन्नति  50प्रतिशत बिना किसी शर्त के लागू करने। आईसीडीएस के निजी करण पर रोक लगाने की मांगों को लेकर चिमनी बाई धर्मशाला मे जिला सम्मेलन प्रधान देवेन्द्री शर्मा प्रधान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। मंच संचालन सचिव मालवती चौहान ने किया।

सम्मेलन को राज्य महासचिव सकुन्तला,सीटू के जिला प्रधान निरन्तर पराशर,सचिव लालबाबु शर्मा,पलवल जिला प्रधान श्री पाल भाटी, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, ब्लॉक प्रधान करतार जागलान, ने भी सम्बोधित किया। उक्त नेताओं की देखरेख मे जिला कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें देवेन्द्री शर्मा को चौथी बार प्रधान, मालवती को तीसरी बार जिला सचिव, कोषाध्यक्ष सीमा, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेन्द्र, गीता, सुषमा, सहसचिव विधू प्रभा, सहलाकार शकुन्तला, ऊषा, राजबाला, ललिता, ईन्द्रा, पुष्पा, किरण को सदस्य सर्व सहमति से चुन लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here