जल संरक्षण व पौधरोपण के लिए आगे आए सभी नागरिक : डॉ. एमपी सिंह

0
626
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 7 अगस्त। जल शक्ति अभियान के तहत शनिवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओल्ड फरीदाबाद में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ एमपी सिंह ने जल बचाने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज पृथ्वी में 300 फुट तक भी पानी नहीं मिल पा रहा है और पीने का पानी भी ₹20 प्रति लीटर उपलब्ध हो पा रहा है। इसलिए हम सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का नैतिक दायित्व बनता है कि हम पानी की बचत करें। हम सभी शपथ लें कि अपने आसपास के सभी लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे। घर में बर्तन साफ करते समय पोछा लगाते समय कपड़ा धोते समय नहाते समय काफी पानी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रयोग किए गए पानी से पेड़ पौधे तथा सब्जियों की पौधों की सिंचाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें कभी पानी की टोटी को चलते नहीं छोड़ना चाहिए। यदि वासर लीक होने की वजह से पानी टप-टप गिर रहा है तो अति शीघ्र उसका वासर बदलवा देना चाहिए। अपने वाहनों को साफ करने के लिए बाल्टी में थोड़ा पानी लेकर कपड़ा भिगोकर साफ करना चाहिए। डायरेक्ट पानी की पाइप से नहीं साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पालतु पशुओं को नहलाने के लिए भी डायरेक्ट पाइप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जितना पानी हमने पीना है उतना ही लेना चाहिए। यदि कहीं पर सरकारी पाइप लाइन लीक हो रही है उसमें से अधिक मात्रा में पानी निकल रहा है तो संबंधित विभाग को सूचना देनी चाहिए। पानी को दूषित नहीं करना चाहिए और नदी तालाब आदि में मरे हुए जीव जंतुओं को नहीं फेंकना चाहिए। घर का कूड़ा करकट भी पानी की नाली में नहीं डालना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महेश रावत ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने जल है तो कल है जल ही जीवन है नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here