अजय भड़ाना बने युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष, युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

0
1373
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 22 Nov 218 : इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा युवा इनेलो नेता अजय भड़ाना को युवा इनेलो फरीदाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय भड़ाना के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर आज लक्कडपुर स्थित उनके कार्यालय पर सैकड़ों युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर युवा इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला, नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, कर्ण चौटाला, जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान सहित जिले के वरिष्ठ इनेलो नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। इस दौरान उपस्थित युवा इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय भड़ाना ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है और अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। चुनावों से पूर्व भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था परंतु सत्ता में आने के बाद सरकार अपने इस वायदे से मुकर गई और सबसे ज्यादा युवाओं का शोषण हो रहा है। हालात यह है कि आज युवाओं को अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और यह तानाशाही भाजपा सरकार उन पर लाठियां भांजकर अपनी हठधर्मिता का परिचय देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और प्रदेश में फिर से इनेलो की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2019 में हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी और सही मायनों में प्रदेश का समुचित विकास होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को लेकर तत्परता से कार्य करें और भाजपा-कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करने का काम करें। इस अवसर पर उदयवीर भङाना, प्रेम सिंह राणा, सोनेन्दर भङाना, विजयपाल राठी, भारत भङाना, विक्की भङाना, सन्नी प्रधान, अंकुर यादव, शुक्ल भङाना, नवीन कलकंदा, संदीप भङाना, रोहित भङाना, संजय भङाना, रवि भङाना, सतीश मिश्रा, ज्ञानेश शर्मा, आशू, नवीन शर्मा, अजीत कुमार, संजीव श्रीवास्तव, विजयपाल मान्दकोल, अनिल, शाहिद अंसारी, दिनेश प्रजापति, सादिक अली, अंकित कुमार, राजेश पाङे, दीपक पान्ङे, अजने शुक्ला सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here