दशहरा पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई : बिजेंद्र सैनी

0
575
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2021: कमिश्नर जितेंद्र यादव, पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा एवं डीटीओ जितेंद्र गहलावत के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम कम् सचिव मंगलेश कुमार चौबे के आदेशअनुसार इस वर्ष भारत स्वतंत्रता का 75वाँ वर्ष मनाया जा रहा है और इसे “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मना जा रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक बनेगा। इसी कड़ी में आज रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने आज दशहरा के मौक़े पर टाउन पार्क सेक्टर 12 खेल रहे लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई व सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई यहाँ बिजेंद्र सैनी ने लोगों को समझाया की अब चालान दस गुना महँगे हो गए हैं जिस प्रकार दशहरा पर बुराइयों से अच्छाई की जीत होती है रावण के दसों सर जिनमें हर सर बुराई का प्रतिरूप होता है उसी प्रकार हम सब शपथ लेते हैं कि आज से कभी भी सड़क नियम न तोड़ेंगे, लाल बत्ती पार ना करेंगे, हेलमेट व सीट बेल्ट ज़रूर लगाएँगे, सड़क पर वाहन ना खड़ा करेगे, पैदल यात्रियों का ध्यान रखेंगे, वाहन तेज गति में ना चलाए पार्क में घूमने आए बच्चों व माता पिता को समझाया की आप छोटे नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे वरना आपका चालान 25000 रुपए व माता पिता को 3 वर्ष तक जेल भी हो सकती है

आज इस जागरूकता अभियान में स्टेट रोड़ सेफ़्टी मेम्बर देवेंद्र सिंह रोड़ सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बलजीत सिंह, बिजेंद्र सैनी, सौरव बिंदल, व पार्क में कपिल, ओमबीर, वज़ीर डागर, संजय सिंह व अन्य मोजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here