फरीदाबाद में बनने लगीं बड़े बैनर की एड फिल्म्स

0
1565
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Nov 2018 : शहर में अब रंगमंच के साथ-साथ फि़ल्म जगत की चहल तेज होने लगी है। फिल्मों की बात करें, तो सबके जहन में सिर्फ मुंबई का नाम आता है, लेकिन अब फरीदाबाद एवं दिल्ली एनसीआर में आपको आमतौर पर फि़ल्मों की शूटिंग देखने को मिल जाएगी। शहर के ही एरिना मोशन पिक्चर्स के डायेरक्टर व प्रोड्यूसर अमितांश की पिछले दो हफ्तों में एक शॉर्ट फिल्म और एक एड फि़ल्म की शूटिंग संपन्न की।

शॉर्ट फिल्म ‘त्रिनेत्र’ की शूटिंग फरीदाबाद के प्रसिद्ध मैट्रो अस्पताल में हुई। यह शॉर्ट फिल्म आई डोनेशन जैसे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। यह फि़ल्म सर्व शिक्षा अभियान के विचारों पर आधारित है। इस फिल्म का उद्देश्य समाज में लड़का एवं लड़की दोनों की ही प्राथमिकता शिक्षा पर जोर देना है। फि़ल्म के डायरेक्टर अमितांश ने बताया कि यह फि़ल्म 30 से 40 सैकण्ड की एड फिल्म है, जो एक सामाजिक परिवर्तन को लेकर है। यह एड फि़ल्म 29 नवंबर से सभी सिनेमा घरों में फिल्म्स से पहले प्रदर्शित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here