स्वराज अभियान के अंतर्गत गांव टीकवली मे एक समारोह का आयोजन किया गया

0
1108
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांव टीकवली मे एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक अत्यंत महवपूर्ण योजना है। जिसके वर्ष 2019 तक अंतर्गत 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की आज का दिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उत्सव है,जो मातृ शक्ति जो समर्पित उत्सव है। जिसमें योजना के अंतर्गत माता और बहनों को एलपीजी कनेक्शन जा रहे है। ताकि घर पर मट्टी के चूल्हो पर खाना बनने से होने वाले समस्याओ से उन्हे निजात दिलाई जा सके । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवा कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और इस प्रकार के आयोजन भविष्य में जनकल्याण की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होंगे । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन संबंधित विभागों के सहयोग से जन कल्याण की सभी योजनाओं को जन जन तक बताने में सदैव प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की प्रतिनिधि अनुराधा सिंह, उपायुक्त अतुल द्विवेदी , एसडीएम सतवीर मान ,जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी, बीपीओ प्रदीप कुमार, शिक्षाविद्द डॉ एम पी सिंह, भारत पेट्रोलियम पेट्रोलियम के प्रशांत शुक्ला, हिमांशू सिवान, कार्यक्रम सयोजक उपेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here