सुशांत सिंह राजपूत के सपने के तहत लगाए 700 पौधे : जसवंत पवार

0
969
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Aug 2020 : दिव्यांगत सुशांत सिंह राजपूत ने यूं तो बहुत से सपने देखे थे परन्तु कहते है कि सपने देखता कोई है और पूरा कोई और करता है ऐसे ही कुछ सपने जो सुशांत ने देखे थे जिनमें एक सपना उनका 1000 पौधे लगाना था, जो उनकी मृत्यु के बाद अधूरा रह गया था, उस सपनों को फरीदाबाद शहर के लोगों ने सांसे मुहिम के द्वारा 14 अगस्त 2020 सुशांत की मृत्यु के लगभग दो माह के बाद पूरा करना शुरू कर दिया था। जिसका उद्देश्य शहर के अलग -अलग स्थानों पर पौधा रोपण कर सुशांत के सपने को पूरा करने एवं पर्यवारण को बचाने से है।

साँसे मुहीम के संस्थापक जसवंत पंवार ने बताया कि शहर वासियो के सहयोग से हम जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने वाले है। सुशांत सिंह राजपूत के सपने (1000 पौधा रोपण) को पूरा करने के लिया लगातार पौधा रोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज फरीदाबाद के गांव छायसा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में योग गुरु श्रीमान राजेश भाटी जी के माध्यम से योग कक्षा के प्रथमकालीन सत्र के दौरान लगभग 400 पौधे वितरित एवम रोपण का कार्य ग्रामवासियो के सहयोग से किया गया। इसके बाद ग्रामपंचायत महमदपुर, निरयाला में दीपक आजाद एवं सुमित पांचाल जी के सहयोग से 300 पौधों का रोपण किया गया। जिसमे गाँव के सरकारी विद्यालय, योग व्यामशाला, शमशान, चौपाल में पौधरोपण किया गया। शहर के सभी लोग आज पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी अदा करते हुए पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग भी ले रहे हैं और पौधे लगा रहे हैं।

इस अवसर पर युवा समाज सेवी दीपक आजाद एवं सुमित पांचाल ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत द्वारा देखा गया सपना आज फरीदाबाद शहर के प्रत्येक युवा का सपना बन चूका है। हम सभी अपनी खुशीयों में एक पौधा लगा के अपनी खुशियां दुगना कर सकते है। और इसी बहाने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, दीपक आजाद जनसेवक, योग गुरु राजेश भाटी, धीरज कौशिक, राहुल शर्मा, विक्की पंडित, सोधियां, अंकित पांचाल, शरवन शर्मा, सुमित पांचाल, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here