6 गोल्ड मेडल विजेता निशा यादव का फरीदाबाद आगमन पर जोरदार स्वागत

0
2309
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : फरीदाबाद के गांव सीकरी की बेटी निशा यादव ने त्रिवेंद्रम केरला में 62वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप मैच में भाग लेकर 6 गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपने राज्य देश व गांव का नाम रौशन किया। आज सोमवार को अपने गांव सीकरी पधारने पर बेटी निशा यादव का युवाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सीकरी गांव से डीजे के साथ गाडिय़ों के काफिले से उसको मोहला गांव ले जाया गया। गांव मोहला की सरदारी पूर्व पंच व सरपंचों एवं परिवार के लोगों ने फूल मालाओं से निशा यादव का जोरदार स्वागत किया। निशा यादव साधारण किसान परिवार में जन्मी व अपनी पढ़ाई लिखाई की। निशा बचपन से ही खेलों में भाग लेती रही, और निशा के माता पिता ने बेटी को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इसी का नतीजा है, के आज जिला फरीदाबाद हरियाणा की बेटी ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। इस सफलता से क्षेत्र की लड़कियों में खेलों को लेकर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। इस होनहार बिटिया का राष्ट्रीय टीम में चयन होने का रास्ता आसान हो गया है।

इस मौके पर यादव कल्याण समिति फरीदाबाद के प्रधान हुकम चंद लांबा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पार्षद कमल यादव, बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी सरकार, महिपाल आर्य सरपंच राव देवेंद, पूर्व सरपंच शोभाराम, पूर्व सरपंच श्रीराम, बल्ली नंबरदार, लच्छू नंबरदार, जगदीश यादव, उदयवीर यादव, जगदीश डागर, बीकेबी कंपनी के चेयरमैन अमन, नीरज बांका, बृजमोहन तायल, मनोज कुमार शर्मा, मोहित, अंकुर गोयल, आदि गणमान्य लोगों ने निशा यादव एवं उसके पिता मनवीर यादव का गांव मोहला में पधारने पर फूल मालाओं व बुकें देकर निशा यादव का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here