48 कोस बस यात्रा 24 घंटों के भीतर फ्लॉप, जेब कटवाने को यात्री मजबूर

0
1217

Kurukshetra News : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के 48 कोस तीर्थों की परिक्रमा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना की गई बस योजना को अफसरशाही ने पलीता लगाया। उद्घाटन के 24 घंटों के भीतर ही परिवहन अधिकारियों ने दो में से एक बस को रोडवेज वर्कशाप में खड़ा कर दिया है। जिससे यात्रिकों को मजबूरन अॉटो चालकों की शरण लेते हुए जेबे कटवाने पर मजबूर होना पड़ा।

धर्मनगरी में दूरदराज के इलाकों बिहार-उत्तर प्रदेश से आए लोगों का कहना है कि उन्होंने सुबह से किसी बस की शक्ल नहीं देखी है। उन्हें मजबूरन अॉटो लेना पड़ रहा है जिसने 500 रुपए लिए हैं। यदि उनको बस मिलती तो किराया सस्ता पड़ता।

उल्लेखनीय है कि तीर्थ यात्रियों के लिए कल ही मुख्यमंत्री ने दो बसों को हरी झंड़ी दिखाई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए 72 किलोमीटर के सफर के लिए मात्र पचास रुपए किराया रखने की बात खुद परिवहन मंत्री कृष्ण पवार ने कही थी। वहीं जब मीडिया के पूछने पर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here