फरीदाबाद जिला के 41 क्षेत्रों में 337 माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित : डॉ. गरिमा मित्तल

0
837
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2021 : जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गरिमा मित्तल ने जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 41 स्थानों पर 337 छोटे माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। उन्होंने बताया कि यह कंटेनमेंट जोन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में और ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेगा।

अपने आदेशों में उन्होंने बताया कि शहर के एनआईटी क्षेत्र में 50 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में 12 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सेक्टर-7 में आठ स्थानों पर, सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी में 53 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सेक्टर-28 क्षेत्र में चार स्थानों पर, सेक्टर-8 में छह स्थानों पर, सेक्टर-14 में 12 स्थानों पर, सेक्टर-15 में 21 स्थानों पर, संजय कॉलोनी में एक स्थान पर, सेक्टर-16 में, 14 स्थानों पर, सेक्टर-17 में सात स्थानों पर, सेक्टर-11 में सात स्थानों पर, सेक्टर-21सी में 24 स्थानों पर, सेक्टर-46 में 36 स्थानों पर, सेक्टर-19 में एक स्थान पर, सेक्टर-78 में एक स्थान पर, सेक्टर-89 में एक स्थान पर, सेक्टर-86 में दो स्थानों पर, सेक्टर-9 में पांच स्थानों पर, सेक्टर-76 में एक स्थान पर, बल्लभगढ़ क्षेत्र में छह स्थानों पर, सेक्टर-45 क्षेत्र में छह स्थानों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सेक्टर-29 में दो स्थानों पर, सेक्टर-55 में 12 स्थानों पर, डबुआ कॉलोनी में तीन स्थानों पर, सेक्टर-10 क्षेत्र में पांच स्थानों पर, सेक्टर-30 क्षेत्र में तीन स्थानों पर, सेक्टर-31 में छह स्थानों पर, फतेहपुर तगा क्षेत्र में एक स्थान पर, सेक्टर-48 में दो स्थानों पर, गांव मेवला महाराजपुर में तीन स्थानों पर, दुर्गा विहार में छह स्थानों पर, एतमादपुर में एक स्थान पर, दयालपुर में दो स्थानों पर, पल्ला क्षेत्र में पांच स्थानों पर, सेक्टर-20ए में एक स्थान पर, सेक्टर-87 में एक स्थान पर, अजरौंदा में एक स्थान पर, इंद्रा नगर में दो स्थानों पर, नंगला एन्क्लेव में एक स्थान पर और एसजीएम नगर में दो स्थानों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here