32 सस्पेक्टेड सिलिकोसिस मरीजों की हुई जांच, 25 मरीजों को बिमारी की पुष्टि

0
1134
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रम विभाग द्वारा हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत आज सिलिकोसिस डायग्नोसिस बोर्ड की पांचवी मीटिंग सेक्टर-46 स्थित क्षेत्रीय श्रम संस्थान (त्स्प्), फरीदाबाद में हुई। मीटिंग में 32 सस्पेक्टेड सिलिकोसिस मरीजों की जांच हुई, जिसमें 25 मरीजों को सिलिकोसिस बिमारी की पुष्टि हुई।

मीटिंग में श्रम विभाग हरियाणा सिलिकोसिस बोर्ड के चेयरमैन डा. रीगल चौधरी, सदस्या डा0 अंजली इएसआई हास्पीटल फरीदाबाद और डा. नीतू पीजीआई एमएस रोहतक से षामिल हुए। बोर्ड के चेयरमैन डा0 रीगल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत जनवरी 2017 से अबतक 109 सिलिकोसिस के केस बोर्ड द्वारा कन्फर्म किए जा चुके हैं। जिसमें से 55 सिलिकोसिस पीडि़त मरीजों को पुनर्वास नीति के तहत 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके अलावा पीडि़त मरीजों को अन्य कई लाभ भी दिये जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here