“हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” की “20वीं वार्षिक आम साधारण सभा” का आयोजन

0
865
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2019 : “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” की “20 वीं वार्षिक आम साधारण सभा” का आयोजन आज कांफ्रेंस हॉल, अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

“हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस. (प्रधान सचिव – स्थानीय शहरी एवं निकाय विभाग एवं खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा सरकार) अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, उनकी अनुपस्थिति में “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता की वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता की. इस अवसर पर “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ ने हरियाणा के 6 अंतराष्ट्रीय खिलाडियों सुश्री मोनल कुकरेजा, श्री आकाश जाखड़, सुश्री नेहा सैनी, श्री रविंदर सिंह, श्री निस्चल कुमार एवं सुश्री कुसुम को सम्मानित किया जो आगामी रूस एवं बोस्निआ एवं हर्ज़ेगोविना में आयोजित होने वाली ‘विश्व किकबॉक्सिंग कप/प्रतियोगिता’ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की किकबॉक्सिंग एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है एवं फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आत्म-रक्षा का बढ़िया साधन भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पिछले 4-5 वर्षों के दौरान प्रदेश के खिलाडियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं देश का नाम रौशन किया है. हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ ने इसी वर्ष जुलाई माह में महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक में “राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का शानदार आयोजन भी किया है.

उपरोक्त बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई:
1. दिनांक 08 नवंबर से 10 नवंबर तक फरीदाबाद में “चौथी मुख्यमंत्री कप – हरियाणा राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” एवं किकबॉक्सिंग खेल की “चौथी प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग हरियाणा प्रीमियर लीग” करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया एवं उक्त प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण भी किया गया.

2. “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने पिछले वर्ष किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों को विस्तार से बताया जिसका सभी सदस्यों ने जमकर सराहना की.

3. संस्था के ऑडिटर श्री दिनेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल ने वितीय वर्ष 2018 – 19 का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया.

उक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.

इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संरक्षक श्री सतीश पराशर एवं अन्य जिलों से आये अधिकारियों एवं सदस्यों में कैथल से श्री जितेंदर सिंह ढुल्ल, रोहतक से दीपक कुमार, गुरुग्राम जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल, ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष से श्री आनंद मेहता, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक चौधरी, श्री सुदर्शन नागर, श्री तरुण कुमार गुप्ता, श्री नरेश चावला, श्री दिनेश अग्रवाल, श्री अशोक गोयल, श्री दीपक टांटिया, श्री किशन सिंह दहिया उपस्थित थे.

प्रशिक्षकों में श्री सचिन गोला, श्री भगीरथ शर्मा, श्री राजन राय, पुलकित भारद्वाज, अंजू शर्मा, अजय सैनी, रोहित सिंह, मनीष कुमार, कुलदीप कुमार एवं योगेंदर सिंह उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here