50 जोड़ों का 18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 5 नवम्बर को महाराजा अग्रसेन विवाह समिति

0
774

Faridabad News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के द्वारा एन.आई.टी. स्थित होटल शहनाई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 5 नवम्बर 2017 को 18वां सर्वजातीय 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। महासचिव संजीव कुशवाहा के अनुसार बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 50 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर बैण्ड बाजे, भगवानों की सुंदर झांकियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से होती हुई दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में पहुंचेगी। जहां हिन्दू रीति रिवाज के साथ जयमाला व फेरे कराये जाएंगे।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, उपप्रधान तेजपाल गर्ग, संयोजक युगल मित्तल, संरक्षक मुकेश गर्ग, सचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, प्रचार सचिव पं. मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल, युगल मित्तल, महासचिव संजीव कुशवाहा आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here