चीनी सेना की अधिकारी ने बताया, कैसे सुलझा डोकलाम विवाद

0
1389
Spread the love
Spread the love

बीजिंग। चीन की सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कहा कि भारत के साथ कई दौर की बातचीत के बाद 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध को ‘सुरक्षित ढंग से सुलझाया गया था।’

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की अधिकारी लियू फांग ने डोकलाम गतिरोध के समाधान का उस वक्त उल्लेख यह बताने के लिए किया कि चीन की सेना दूसरे देशों के साथ बातचीत के जरिए किस तरह से मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है। लियू ने डोकलाम गतिरोध का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमने काफी व्यवहारिक कदम उठाये।

16 जून को शुरू हुआ था डोकलाम गतिरोध
डोकलाम गतिरोध 16 जून को उस वक्त आरंभ हुआ था जब चीनी की सेना ने भूटान के दावे वाले क्षेत्र में सड़क बनाने की कोशिश की थी। यह गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हुआ था। लियू ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसे सुरक्षित ढंग से हल कर लिया गया ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेना में मेरे साथी और दूसरे मंत्रालयों ने बहुत नजदीक से मिलकर काम किया और भारतीय पक्ष के साथ कई बार बातचीत की।’’ लियू ने कहा, ‘‘इन सबसे चीन-भारत सीमा पार विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मदद मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here