विकास कार्य शुरू करवाने पर बसंतपुर गांव के लोगों ने जताया देवेन्द्र चौधरी का आभार

0
1273
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Aug 2019 : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी व वार्ड-25 की पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने बसंतपुर गांव में लगभग 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी का वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना व कालोनी के अन्य गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द चौधरी ने कहा कि सबसे पहले में आपको तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी के घर में सुख शांति और खुशहाली हो। उन्होनें कहा कि इन सडक़ों के बन जाने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और पानी निकासी भी प्रभावी ढग़ से होगी और जलभराव नहीं होगा। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने फरीदबाद की जनता की हर मांग को पूरा किया है जिसका जीता जागता उदाहरण नहर पर बनाए गए पुल है जिससे नहर के इस पार और दूसरी तरफ के लोगों का जो समय पहले जाम में नष्ट होता था वो अब नहीं होता। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है यहां जिस विकास कार्य की घोषणा की समझो काम हो गया। उन्होनें कहा कि पूरे फरीदबाद को एलईडी लाइटों से रोशन करने का काम तेजी से चल रहा है और आने वाले कुछ दिनों में आपका क्षेत्र भी दूधिया रोशनी से पूरी तरह चमकेगा। इस अवसर पर पार्षद मुनेश भड़ाना ने कहा कि वह लोगों की तरफ से माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से आभार प्रकट करती है जिन्होनें लोगों की दुख तकलीफों का ध्यान रखते हुए इस विकास कार्य को शुरू करवाया। उन्होनें कहा कि में जनता की तरफ से आश्वासन देती हूं कि हमेशा हम कन्धे से कन्धा मिलाकर आपके साथ खड़े रहेगें और जब भी जरूरत होगी पूरा 25 वार्ड आपकी तन,मन और धन से सेवा करने के लिए तैयार खड़ा रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र भड़ाना,सुन्दर भड़ाना,राम कुमार भड़ाना,सत्ते भड़ाना,आशु अवाना,रामवीर अवाना,कैलाश अवाना,हरिओम अवाना, नीटू अवाना, भूली प्रधान जी,विजय कसाना,जीतेन्द्र भाटी,डॉ.हरी अवाना, रवि भड़ाना वार्ड 24, वीरेंदर पायला, तारिक प्रधान, मनोज दुबे,गोपाल पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here