ग्रेन्ड कोलम्बस इंटरनेशनल विद्यालय में किया गया मातृ दिवस उत्सव

0
866
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2019 : ग्रेन्ड कोलम्बस इंटरनेशनल विद्यालय में मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों की ‘माँ’ को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों को उनके जीवन में माँ की महत्त्वपूर्ण भूमिका को बहुत सुंदर ढ़ग से दर्शाया गया। छात्रों ने नृत्य ए गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मंत्र मुग्ध कर दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को बहुत सुंदर शब्दों में ‘माँ’ के महत्तव को समझाते हुए कहा कि माँ के लिए किसी एक दिन की आवश्यकता नहीं बल्कि हमारे पूरे जीवन में हर पल में माँ की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हर ‘माँ’ सम्मान व प्यार की अधिकारी है। भगवान के बाद हमारे जीवन में माँ ही हमारी हर समस्या को समझती है और उसे दूर करने का भरसक प्रयास करती है। छात्रों की माताओं के लिए अनेक क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन का सभी ने भरपूर आंनद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here