उद्योगों में 75 फीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को देने के मसले पर विस्फोटक बोले विधायक नीरज शर्मा

0
569
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 July 2020 : हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा पास किए गए 75 फ़ीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को देने के कानून पर एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। श्री शर्मा ने कहा कि सिर्फ 75 फ़ीसदी नहीं इस समय तो हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह 100 फ़ीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को दिलवाने का प्रयास करें उन्होंने कहा कि स्थानीय डोमिसाइल वाले युवाओं का ईएसआईं पीएफ हरियाणा सरकार भरें ताकि उद्यमी खुद-ब-खुद हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान करें। श्री शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस बयान का विरोध भी किया जिसमें उन्होंने अधिकतम 10 फ़ीसदी नौकरियां ही एक जिले के युवाओं को दिए जाने की व्यवस्था की है। श्री शर्मा ने कहा कि अधिकतम 10 फीसदी का कैप लगाने से फरीदाबाद व गुड़गांव के युवाओं को अपने ही जिलों में रोजगार नहीं मिल पाएगा। विधायक का कहना था कि प्रदूषण की मार यही इलाके झेलते है, प्रदेश में बिजली चोरी का खामियाजा भी दक्षिणी हरियाणा झेलता है। प्रदेश सरकार का बस नहीं चल रहा नहीं तो वह गुरुग्राम फरीदाबाद के युवाओं को जहर ही दे दे। श्री शर्मा ने हरियाणा सरकार से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here