जनसभा को लेकर पूर्व चेयरमैन ने भाजपा कार्यकर्ताओं की लगाई जिम्मेवारियां

0
1350
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 March 2019 : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र द्वारा रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के महाराजा पैलेस में आयोजित होने वाली ‘विजय संकल्प’ जनसभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तेवतिया ने गांव मच्छगर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ली और उन्हें जनसभा को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी। मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि पृथला क्षेत्र के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है कि लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके माध्यम से ही वह फरीदाबाद में लोकसभा चुनावों का शंखनाद करेंगे। तेवतिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस प्रकार पांच सालों में भारत को विश्व स्तर पर जो ख्याति दिलाने का कार्य किया है, आज समूचा देश पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीयों के दिलों पर जो चोट लगी थी, उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एयर स्ट्राईक कर आतंकियों के ठिकाने नष्ट करके मरहम लगाने काम किया है और आज देश की जनता भली भांति जान चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी साढे चार सालों में इस प्रदेश की विकास के मामले में कायाकल्प कर दी है। उन्होंने हर विधानसभा में समान रुप से विकास कार्य करके भाजपा के सबका साथ-सबका विकास की नारे को सार्थक करने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह विजय संकल्प जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लेकर पहुंचे और भाजपा को मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर अभिषेक चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी, फतेहपुर मंडल अध्यक्ष रिछपाल सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मार्किट कमेटी मोहना के चेयरमैन नरेंद्र अत्री, संदीप शर्मा पन्हेडा, भूपेश रावत, सुरेंद्र वैष्णव गढखेड़ा, बिजेंद्र चौधरी मच्छगर, प्रहलाद सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, ओमबीर सिंह ब्लाक मेम्बर, बघेल मोहना ब्लाक मेम्बर, अशोक नंबरदार, मनोज तेवतिया, मलिक जवा, शिव तेवतिया सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here