25 हजार के एक इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच 85 ने दबोचा

0
1333
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 July 2019 : लोनी थाना एरिया के रहने वाला आरोपी प्रदीप लोनी थाने के मर्डर केस में था वांछित। बदमाश प्रदीप पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। बदमाश प्रदीप ने बीएसपी के नेता विजयपाल के भाई वेदपाल की करीब 7 महीने पहले गोली मारकर हत्या की थी।

आपको बताते चलें कि पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर रात्रि को पूरी फरीदाबाद में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया था, पुलिस आयुक्त श्रीमान संजय कुमार अन्य अधिकारियों साथ-साथ स्वयं भी रात्री चेकिंग पर थे। जिसके अंतर्गत सभी थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने निर्देश दिए जगह पर नाका लगाकर चेकिंग कर रहे थे

सेक्टर 85 क्राइम ब्रांच SI सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ, ग्रेटर फरीदाबाद में लगे नाके पर मौजूद था

क्राइम ब्रांच प्रभारी एवं उसकी टीम को एक बाइक आते हुए दिखाई दी जिसको रोकने के लिए इशारा किया तो आरोपी ने नाक का तोड़ बाइक की स्पीड और तेज कर भागने लगा।

एसीपी क्राइम अनिल कुमार यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी का पीछा किया आरोपी ने ऐसे रोड पर बाइक को टर्न किया जो रोड आगे जाकर समाप्त हो जाता है।

आरोपी अपनी बाइक वहां पर छोड़ भागने लगा तो उसने देखा कि क्राइम ब्रांच की टीम उसके पीछे पड़ी हुई है तो उसने पीछे मुड़कर टीम पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस अपने बचाव ओर जबाबी कार्यवाही में आरोपी पर एएसआई सुरेंद्र और हवलदार सुशील ने फायर किए जो बदमाश के पैर में गोली लगी मौके पर है FSL टीम डॉ मनीषा और उच्च अधिकारियों घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी को बीके हॉस्पिटल एडमिट कराया गया और आरोपी के खिलाफ सेक्टर 75 बीपीटीपी में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत के तहत 307 का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र धर्मवीर गांव खरखड़ी थाना लोनी बताया है

आरोपी BSP लीडर के मर्डर केस में वांछित है जिस बारे थाना लोनी गाजियाबाद यूपी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है आरोपी इस मुकदमे में 25000 का इनामी बदमाश है।

इसके अलावा आरोपी के खिलाफ यूपी के थाना लोनी में 8, थाना मोदीनगर में 1, कविनगर मे 1 और ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद में 1 सहित उपरोक्त थानों में आरोपी व उसके अन्य साथियो के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लुट, डकैती इत्यादि के 11 मुकदमें दर्ज है व 1 हत्या का प्रयास का मुकदमा थाना तिमारपुर दिल्ली में भी दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी बी.के अस्पताल में उपचाराधीन है। जिसके खिलाफ बीपीटीपी मे पुलिस पार्टी पर हमला करने के सम्बन्ध में दर्ज किए गए मुकदमे के संदर्भ में आगामी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here