सनी लियोन के नवरात्रि ऐड पर विवाद, ट्विटर पर भड़के लोग

0
1592
Spread the love
Spread the love
Mumbai News : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और विवाद का गहरा नाता है। अब एक बार फिर से सनी विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। सनी पर कल्चरल वैल्यूज को आहत पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई है। साथ ही कार्रवाई की भी मांग की गई है।
दरअसल, गुजरात के कुछ शहरों पर मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस होर्डिंग्स में सनी लियोन की तस्वीर दिखाई दे रही है। इसमें मैनफोर्स की ब्रांड एम्बेसडर सनी लियोन के साथ मैनफोर्स का लोगो और ‘प्ले, लव और नवरात्रि’ की टैगलाइन दिख रही है।
कुछ संगठनों ने इन होर्डिंग को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में लिखा है कि ‘त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। ये युवाओं को मैनफोर्स कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सड़कों पर सनी लियोनी के ऐसे विज्ञापन लगाना मार्केटिंग की बेहूदा स्ट्रैटजी है। इसके साथ ही लोगों का गुस्सा ट्विटर पर भी देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here