प्रेडटर को देखकर सबकी रूह कांप जाएगी : शेन ब्लैक

0
1345
Spread the love
Spread the love
New Delhi News : ‘दि प्रेडटर’ के जरिये लेखक/निर्देशक शेन ब्लैक को उस दुनिया में लौटते हुए देखना वाकई रोमांचक होगा, जिसने पहली बार 1987 में एक अभिनेता के रूप में इसका अनुभव किया था। इस नई फिल्म में वह विदेशी शिकारियों और मनुष्यों की कहानी का विस्तार के साथ नवीन अन्वेषण कर रहे हैं, जिसमें उन्हें भयंकर खतरे का सामना भी करना पड़ता है। शेन ब्लैक एक अनुभवी फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने ‘लेथल आर्म्स’, ‘द लास्ट बॉय स्काउट’ और ‘द लॉन्ग किस गुडनाइट’ जैसी यादगार फिल्मों के लेखक होने के अलावा ‘किस किस बैंग बैंग’ और ‘आयरन मैन’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। बहुत जल्द उनके डायरेक्शन से सजी फिल्म ‘द प्रिडेटर’ रिलीज होनेवाली है।
आपको ‘दि प्रेडटर’ की दुनिया में किसने वापस लाया? के सवाल में उनका कहना है कि ‘ऐसी कई चीजें थीं, जो आकर्षक थीं। सह-लेखक फ्रेड डेकर के साथ काम करने का मौका मिल रहा था, जिनके साथ मेरा 30 साल या उससे भी कहीं अधिक पुराना रिश्ता है। हमने पहले एक साथ काम किया है और यह दुबारा कॉलेज के दिनों की ओर लौटने जैसा लग रहा है। क्योंकि इतने दिनों के बाद हम एक सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए एक साथ आए हैं।’ यानी शेन ब्लैक की नजी में ‘दि प्रेडटर’ अपने आप में एक अनूठी फिल्म है, लेकिन इस फिल्म में खास बात क्या है, जो इसे पिछली फिल्मों से अलग बनाती है? पूछने पवर शेन कहते हैं, ‘हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ’प्रेडटर’ का जब भी कोई पार्ट आता है, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा जाता है। ‘दि प्रेडटर’ के इस चौथे पार्ट में हर वह मसाला है जो सिनेप्रेमियों को बांधकर रखने का काम करता है। इसमें कमाल का एक्शन है और इसमें नजर आने वाले प्रेडटर को देखकर तो रूह कांप जाएगी। इस बार न सिर्फ प्रेडटर इंसानों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि वे आपस में भी टकरा रहे हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि अंतरिक्ष से धरती के छोटे-छोटे इलाकों की सड़कों तक ब्रह्मांड के सबसे घातक शिकारी फिर से हमला बोल देंगे, जो कि अब तक की ‘प्रेडटर’  सीरीज के सबसे अधिक मजबूत, स्मार्ट और घातक हो गए हैं। इन शिकारियों ने अपने आपको इस बार काफी ज्यादा अपग्रेड भी कर लिया है।’ अपनी फिल्म ‘दि प्रेडटर’ की कहानी के बारे में शेन बताते हैं, ‘दि प्रेडटर’ की कहानी छोटे बच्चे की है, जो गलती से ऐसा बटन दबा देता है, जिससे प्रेडटर्स को धरती पर लौटने का सिग्नल मिल जाता है। इसके बाद एक के बाद खतरनाक प्रेडटर धरती पर आने लगते हैं। लेकिन इस बार प्रेडटर ने अपने डीएनए को अन्य एलियंस के डीएनए के जरिये और भी रिच कर लिया है। इस खतरे को रोकने का दम सिर्फ कुछ पूर्व सैनिक और एक साइंस टीचर ही रखते हैं। इस तरह हर कोई प्रेडटर का शिकार है, लेकिन इन जांबाजों की टीम को उन्हें ठिकाने लगा देता है। ‘द प्रेडटर’ में बॉयड होलब्रूक, ट्रेवेंते रॉड्स, जैकब ट्रेम्बले, कीगन-माइकल की, ओलिविया मन, स्टर्लिंग के ब्राउन और एल्फी एलन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जून 2017 में पूरी हुई थी और यह अमेरिका और भारत में 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।’
अब देखना यह है कि पूर्व सैनिकों का एक दल और एक वैज्ञानिक मिलकर मानव जाति के अंत को रोक पाएंगे या नहीं। बता दें कि इस सीरीज की पहली ‘प्रेडटर’ 1987 में आई थी, और इसमें अरनॉल्ड श्वार्जेनेगर लीड रोल में थे। उस फिल्म ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here