युवा उदय फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए आर्टिफिशियल इयर मोल्ड

0
1042
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 July 2020 : युवा उदय फाउंडेशन की तरफ से एन.एच.5 स्थित ब्यॉयज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों को आर्टिफिशियल इयर मोल्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं अपने हाथों से 32 दिव्यांग बच्चों को आर्टिफिशियल हियरिंग मोल्ड के साथ इयरिंग एड वितरित की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौर में भी अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और अनेक प्रकार से लोगों को मदद पहुुंचाई हैं। युवा उदय फाउण्डेशन के निदेशक पारस भारद्वाज भी भिन्न-भिन्न तरीके से सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उनके प्रयासों से आज 32 दिव्यांगों को कान मिले हैं, जो किसी की बात सुनने और समझने का काम करते हैं। युवा उदय फाउंडेशन के निदेशक पारस भारद्वाज ने कहा संस्था युवाओं को प्रोत्साहित करती रहती है और आगे भी समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी। सरकार द्वारा लोगों की सहायता के लिए चलाई जा रही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का कार्य भी संस्था करती रहती है, ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों को हियरिंग एड प्रदान करती है। इन हियरिंग को बच्चों के कान के साइज के हिसाब से फिट करने के लिए आर्टिफिशियल इयर मोल्ड बनाए जाते हैं। जो काम युवा उदय फाउण्डेशन ने किया है। उन्होंने बताया कि युवा उदय फाउण्डेशन ने कोविड-19 लॉकडाउन में भी 100 से अधिक परिवारों को गोद लेकर हर संभव सहायता मुहैया कराने का काम भी किया था। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति मंगला ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों की सुनने एवं समझने की क्षमता बेहतर होगी। इस कार्यक्रम में गजेन्द्र पारशर, प्रधानाचार्य ज्योति मंगला, विशेष अध्यापिका श्रीमती मीनू अरोड़ा, जितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, संतोष तनेजा, हेमा रानी, अमित कुमार, कपिल आर्य आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here