भाजपा की ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ में शिक्षा मंत्री सहित युवाओं ने लिया भाग

0
1838
Spread the love
Spread the love
Mahendergarh News, 02 March 2019 : भाजपा की ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ कार्यक्रम के तहत आज शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के महेन्द्रगढ़ स्थित आवास से बाइक रैली शुरू हुई जो महेन्द्रगढ़ शहर और गांव रिवासा, सिसोठ, पालड़ी, भगडाना, पाली, आकोदा सहित  विभिन्न गांवों से गुजरती हुई वापस स्थानीय सैनीपुरा मोहल्ले में समाप्त हुई। रैली में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यात्रा गांव पाली पहुंचने पर वहां स्थित बाबा जयरामदास के समाधी स्थल पर रूक कर श्री शर्मा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व श्री शर्मा ने यात्रा के राव तुलाराम चौक पहुंचने अमर शहीद रावतुलाराम की मूर्ती पर माल्यार्पण की।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी ‘विजय संकल्प बाइक रैली’ निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य बताते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति और उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है और वे  2019 के लोकसभा चुनावों के बाद फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज का युवा प्रधानमंत्री की विदेश नीति, आर्थिक नीति और भ्रष्टाचार तथा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है और वे इस बात का संकल्प लेते हैं कि वे फिर से श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। श्री शर्मा ने कहा आज दो मार्च से लोकसभा चुनावों तक पार्टी के युवा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, शहर व गली-गली में जा कर प्रधानमंत्री की नीतियों व योजनाओं का प्रचार करेंगे। यद्यपि आज दिनभर बारिश होती रही फिर भी शिक्षा मंत्री सहित बाइक सवार युवाओं व कार्यकर्ताओं का होसला सातवें आसमान पर था जिन्होंने लगभग 35 किलोमीटर की बारिश में यात्रा बाइक पर की। इस अवसर पर जिला परिषद् प्रमुख राजेश देवी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, डा. राज यादव, सुधीर दीवान, अमित माधोगढ़, संदीप ठाकुर, डा. तरूण, रमेश बोहरा, अमित मिश्रा, सतबीर नौताना,कंवर डालु सिंह,होशियार सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here