जिले के बच्चों का कल्याण वह उन को सुरक्षा प्रदान करना परिषद का मुख्य उद्देश्य : उपायुक्त

0
1034
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 July 2020 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य व उपप्रधान माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मानद महासचिव कृष्ण ढुल एवं जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के प्रधान एवं उपायुक्त पंकज के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बाल गृह दीपालय में बच्चों को बाल सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। एवं श्री कैलाश धाम ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से मास्क, सेनिटाइजर वह रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित की गई।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए आज हमने बाल गृह के बाल- बालिकाओं को बाल सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना वह उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करना है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति नूंह के चेयरमैन राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद नूंह पिछले कई महीनों से बाल सुरक्षा व जन जागरण संबंधित मुहिम चला रहा है। जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वैश्विक महामारी कोराना दिन प्रतिदिन जो विकराल रूप धारण किया हुआ है, वह भारत देश के साथ-साथ विश्व भर के लिए चिंता का विषय है। इसलिए सभी जनमानस को सतर्क एवं ऑन लॉक डाउन के नियमों का सही तरीके से पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैलाश धाम ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक राकेश सुखवारिया, जिला महिला अध्यक्ष भावना शर्मा वह बाल गृह के अधीक्षक रवि कुमार, कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश कुमार ,लेखा लिपिक जवाहर सिंह इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here