मेला में लोगों की सुविधा के लिए चलता-फिरता एटीएम

0
2347
Spread the love
Spread the love

Faridabad/ Surajkund News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए देष के सबसे बडे बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा एक व्यापक कार्यक्रम मेला के दौरान आयोजित किया जा रहा है। इस व्यापक कार्यक्रम को फरीदाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार चैधरी की अगुवाई में चलाया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए फरीदाबाद के लघु सचिवालय में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री हरीष आहुजा ने बताया कि वे मेला में  आने वाले आगंतुकों की सहुलियत के लिए एक एक्सटेंषन काउंटर भी खोला गया है ताकि लोगांे को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पडे।   उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला में 70 प्रषिक्षु अधिकारियों के एक समूह की व्यवस्था की गई है जो मेला में आने वाले लोगों को स्टिक के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग पर फलैष मोब, ऋण उत्पादों पर स्किट, नकली व झूठी काॅल्स के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार  प्रष्नोतरी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  श्री आहुजा ने बताया कि बैंको में साईबर क्राईम तथा अन्य जानकारी के बारे में भी मेला में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसबीआई डिजिटल खाते खोल रहा है और इसके अलावा उनका प्रसिद्ध योनो एप भी उपभोग्ताओ को मुहैया कराया जा रहा है जिसकी शुरूआत हाल ही में केन्द्रीय वित मंत्री श्री अरूण जेटली ने की थी। इसके अतिरिक्त भीम पे, भीम आधार पे, मुद्रा ऋण, अटल पैंषन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टैंडअप एंड स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की जानकारी भी मेला में आने वाले लोगों को दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here